देर लगी आने में तुम को, शुक्र है, फिर भी आए तो
और नई शायरी पढ़ें अपनी हिन्दी एवं उर्दू भाषा में हमारे इस ब्लॉगर पर :-The spirit of ghazals-लफ़्ज़ों का खेल
A painting by iqbal sarinh |
देर लगी आने में तुम को, शुक्र है, फिर भी आए तो
आस ने दिल का साथ न छोड़ा, वैसे हम घबराए तो..
चाहत के बदले में हम तो, बेच दें अपनी मर्ज़ी तक,
कोई मिले तो, दिल का गाहक, कोई हमें अपनाए तो ...
क्यूँ ये मेहर-अंगेज़ तबस्सुम, मद्द-ए-नज़र जब कुछ भी नहीं,
हाए ! कोई अन्जान अगर, इस धोके में आ जाए तो ...
सुनी-सुनाई बात नहीं ये अपने ऊपर बीती है,
फूल निकलते हैं शो'लों से, चाहत आग लगाए तो ...
झूठ है सब, तारीख़, हमेशा अपने को दोहराती है,
अच्छा ! मेरा ख़्वाब-ए-जवानी, थोड़ा सा दोहराए तो ...
नादानी और मजबूरी में यारो कुछ तो फ़र्क़ करो
इक बे-बस इंसान करे क्या टूट के दिल आ जाए तो ...
अंदलीब शादानी (Andaleeb Shadani)
अंदलीब शादानी
1904 - 1969ढाका, बंगलादेश
रोमानी ग़ज़ल के शायर, अनुवादक, संपादक अपनी ग़ज़ल " देर लगी आने में लेकिन ..." के लिए प्रसिद्ध
No comments:
Post a Comment