Navdurga Festival Shayari & Best Wishes SMS Navratri Shayari 2019 (नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं देने के लिए नवरात्रि शायरी)
और नई शायरी पढ़ें अपनी हिन्दी एवं उर्दू भाषा में हमारे इस ब्लॉगर पर :-The spirit of ghazals-लफ़्ज़ों का खेल
*****
1- नवरात्री के इस पावन पर्व पर
माँ नैना देवी आप के नैनो की रक्षा करे
माँ चिंतपूर्णी आप की सभी चिंता दूर करे,
माँ कामना देवी आपकी सभी मनोकामना पूरी करे
2- सारी रात माँ के गुण गायें,
माँ का ही नाम जपें,
माँ में ही खो जाएँ
3- शेरों वाली मैया के दरबार में दुःख -दर्द मिटाये जाते हैं ,
जो भी दर पर आते है .. शरण में लिए जाते हैं।
4- || ॐ ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चे नमः ||
5- ॥ ॐ ह्रीं दुं दुर्गाय नमः ॥
6- या देवी सर्वभूतेषु शक्तिरूपेण संस्थिता |
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम: ||
*****
7- माँ दुर्गा आपको अपनी 9 भुजाओं से :
बल , बुद्धि , ऐश्वर्या , सुख , स्वास्थ्य , शान्ति , यश , निरभीखता , सम्पन्नता , प्रदान करें।
8- सर्व मंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थ साधिके ।
शरन्ये त्रयम्बिके गौरी नारायणी नमोस्तुते ।।
9- हमको था इंतजार वो घड़ी आ गई..
होकर सिंह पर सवार माता रानी आ गई।
10- नमो नमो दुर्गे सुख करनी. नमो नमो अम्बे दुःख हरनी!
!~ Happy Navratri ~!!~ Jai Maata Dee ~! हिंदी में नवरात्रि सन्देश शायरी
*****
सजा माँ का दरबार...
देवी के कदम आपके...
देवी के कदम आपके घर में आएं,
आप खुशहाली से नहाएं,
परेशानिया आपसे आँखे चुराएं,
नवरात्री की आपको शुभ कामनाएं ।
। जय माता दी ।
माँ की ज्योति से...
माँ की ज्योति से नूर मिलता है,
सब के दिलो को सुरूर मिलता है,
जो भी जाता है माँ के द्वार,
कुछ न कुछ जरूर मिलता है ।
। शुभ नवरात्री ।
**********
माता के चरणो की धूल...
सारा जहाँ है जिसकी शरण में,
नमन है उस माता के चरण में,
बने उस माता के चरणो की धूल,
आओ मिल कर चढ़ाये श्रद्धा के फूल ।
। जय माता दी ।
सर्व मंगल मांगल्ये...
सर्व मंगल मांगल्ये,
शिवे सर्वार्थ साधिके,
शरण्ये त्र्यम्बके गौरी
नारायणी नमोस्तुते ।।
नवरात्री की हार्दिक शुभकामनायें ।
नवरात्री की शुभकामना...
पग पग में फूल खिले,
ख़ुशी आप सबको इतनी मिले,
कभी न हो दुखों का सामना,
यही है नवरात्री की शुभकामना ।
जय माता दी
हे माँ..! तुमसे विश्वास ना उठने देना,
तेरी दुनिया में भय से जब सिमट जाऊं,
चारों ओर अँधेरा ही अँधेरा घना पाऊं,
बन के रोशनी तुम राह दिखा देना ।
माँ लक्ष्मी का हाथ...
माँ लक्ष्मी का हाथ हो,
सरस्वती का साथ हो,
गणेश का निवास हो,
और मां दुर्गा के आशीर्वाद से,
आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो l
जय माता दी l
या देवी सर्व भूतेषु...
या देवी सर्व भूतेषु माँ रूपेण संस्थिता ।
या देवी सर्व भूतेषु शक्ति रूपेण संस्थिता ।
या देवी सर्व भूतेषु बुद्धि रूपेण संस्थिता ।
या देवी सर्व भूतेषु लक्ष्मी रूपेण संस्थिता ।
नमस्तस्यै। नमस्तस्यै।
नमस्तस्यै। नमो नमः।।
माँ दुर्गा की विनती...
जिंदगी की हर तमन्ना हो पूरी,
आपकी कोई आरजू रहे न अधूरी,
करते है हाथ जोड़कर माँ दुर्गा की विनती,
आपकी हर मनोकामना हो पूरी ।
। नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनायें ।
*****
सजा माँ का दरबार...
लाल रंग की चुनरी से सजा माँ का दरबार,
हर्षित हुआ मैं पुलकित हुआ संसार,
गरबे की मस्ती खुशियों का भंडार,
मुबारक हो आपको नवरात्री का त्यौहार ।
। जय माता दी ।
देवी के कदम आपके घर में आएं,
आप खुशहाली से नहाएं,
परेशानिया आपसे आँखे चुराएं,
नवरात्री की आपको शुभ कामनाएं ।
। जय माता दी ।
माँ की ज्योति से...
माँ की ज्योति से नूर मिलता है,
सब के दिलो को सुरूर मिलता है,
जो भी जाता है माँ के द्वार,
कुछ न कुछ जरूर मिलता है ।
। शुभ नवरात्री ।
**********
माता के चरणो की धूल...
सारा जहाँ है जिसकी शरण में,
नमन है उस माता के चरण में,
बने उस माता के चरणो की धूल,
आओ मिल कर चढ़ाये श्रद्धा के फूल ।
। जय माता दी ।
सर्व मंगल मांगल्ये...
सर्व मंगल मांगल्ये,
शिवे सर्वार्थ साधिके,
शरण्ये त्र्यम्बके गौरी
नारायणी नमोस्तुते ।।
नवरात्री की हार्दिक शुभकामनायें ।
नवरात्री की शुभकामना...
पग पग में फूल खिले,
ख़ुशी आप सबको इतनी मिले,
कभी न हो दुखों का सामना,
यही है नवरात्री की शुभकामना ।
जय माता दी
No comments:
Post a Comment